Search

ऐसी Websites जिस पर आर्टिकल लिखकर पैसे कमा सकते हैं

  • Share this:
post-title

क्या आप ऐसी वेबसाइट की तलाश में हैं। जिन पर आर्टिकल लिखकर आप पैसे कमा सकें। तो आज हम आपको कुछ ऐसी ही वेबसाइट के बारे में बताएँगे जो आपको घर से पैसे कमाने का मौका देंगी।

सबसे पहले मैं आपको एक सुझाव देता चलूँ कि अगर आपको आर्टिकल राइटिंग आती है और आप एक अच्छा आर्टिकल लिख सकते हैं तो आपके लिए कंटेंट राइटिंग का सबसे बेहतरीन प्लेटफॉर्म है फ्रीलांसिंग वेबसाइट। इन साइट पर आपको एक - एक आर्टिकल के काफी अच्छे Amount मिल जायेंगे।

मैं यहाँ आपको कुछ बेहतरीन फ्री लान्सिंग वेबसाइट के नाम बता देता हूँ जो बिलकुल सेफ और गुड पेइंग फ्रीलान्स साइट हैं। Fiverr, Upwork, Freelancer, PeoplePerHour के अलावा और भी कई वेबसाइट हैं जिस पर लाखों लोग प्रतिदिन अपनी स्किल्स के अनुसार काम करके पैसे कमा रहे हैं।

अगर आप फ्रीलान्स वेबसाइट पर नहीं जाना चाहते तो मैं आपको यहाँ कुछ ऐसी वेबसाइट बताने जा रहा हूँ। जिन पर आप आर्टिकल राइटिंग करके पैसे कमा सकते हैं।

किसी भी वेबसाइट पर काम करने से पहले उस वेबसाइट के रिव्यु जरूर देख लें और ये भी जाँच कर लें की आपको एक आर्टिकल approve होने पर कितना पैसा मिल सकता है।

Listverse
Listverse एक फ्रीलान्सिंग वेबसाइट है। जिस पर आप आर्टिकल लिखकर पैसे कमा सकते है। आपका आर्टिकल अच्छा और यूनिक हो। मतलब कहीं से कॉपी किया हुआ न हो और अगर आपका Article इस वेबसाइट पर Aprove हो जाता है तो आप 100$ तक कमा सकते हैं।
यह भी एक जबरदस्त वेबसाइट है, यह एक ऐसी फ्रीलांसिंग वेबसाइट है, जिस पर आप अपने हिसाब से आर्टिकल राइटिंग कर सकते हैं और आर्टिकल राइटिंग से पैसे कमा सकते हैं, इस पर आपको एक पोस्ट के लिए केवल 15 डॉलर तक मिलता है, दिखने में यह पैसे कम है लेकिन इस वेबसाइट पर आप अपनी पसंद का आर्टिकल राइटिंग कर सकते हैं।
TopTenz
TopTenz भी अच्छी फ्रीलान्सिंग वेबसाइट है जिस पर आर्टिकल राइटिंग करके पैसे कमाए जा सकते हैं। यह आपको एक पोस्ट के $50 देती है लेकिन इस वेबसाइट पर आपकी पोस्ट approve होनी चाहिए।
Harsh Shukla

Harsh Shukla

Founder of W3Blogs.com