भारत में इस समय WhatsApp users 40 करोड़ से ज्यादा है। लेकिन अभी ये सर्विस केवल 2 करोड़ उपभोक्ता इसका उपयोग कर सकेंगे।
WhatsApp payment की सबसे अच्छी बात ये होगी की इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आपको अलग से कोई app इनस्टॉल नहीं करना है ये आपके phone में installed WhatsApp में एक नए फीचर के रूप में जोड़ा जा चुका है। अगर आपके मोबाइल में WhatsApp payment option नहीं दिख रहा है तो कोई बात नहीं आप WhatsApp update कर ले अगर इसके बाद भी WhatsApp payment option नहीं आ रहा है तो आपको कुछ दिन इंतजार करना पर सकता है।
WhatsApp payment के लिए जरुरी शर्ते
आपका WhatsApp updated होना चाहिए।
WhatsApp नंबर और बैंक account से लिंक मोबाइल नंबर एक ही होना चाहिए।
डेबिट कार्ड जो आपके UPI में लिंक है।
WhatsApp pay कैसे activate करे
Step 1- सबसे पहले अपना WhatsApp अपडेट कर ले (Google play store या Apple app store पर जाकर)
Step 2- WhatsApp खोलकर ऊपर right कोने में 3 डॉट दिखाई देगा इसी में पेमेंट का विकल्प होगा।
Step 3- Payments में आपको add payment method और new payment दिखाई देगा। अब add payment method पर क्लिक करे फिर Accept and continue पर क्लिक करे।
Step 4- अब आपके सामने banks की लिस्ट आएगी अपना बैंक चुनकर अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करे।
Step 5 – वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद UPI पिन सेट करने का विकल्प आएगा जैसे अन्य app में आता है। यहा पर आपको पहले अपना डेबिट कार्ड वेरीफाई करना होगा फिर UPI पिन सेट करना होगा।
अब आपका WhatsApp payment चालू हो गया
WhatsApp pay से पैसे कैसे भेजे
Step 1- उस उपभोक्ता का चैट ओपन करे।
Step 2- attachment (paper clip जैसे सिंबल) पर क्लिक करे।
Step 3- राशि भरे इंटर करे फिर UPI pin भरे। पैसा transfer का मेसेज आ जायेगा।