Language:

Search

फोटो एडिट करने के लिए 5 टॉप फ्री एप्लीकेशन Top 5 Photo Editing Apps

  • Share this:
post-title

फोटो एडिटिंग एप्स इस समय काफी चलन में हैं। इसलिए यह जरूरी हो जाता है कि कुछ अच्छे एडिटिंग एप्स के बारे में आपको जानकारी हो। तो पेश हैं ‘गूगल प्ले’ पर फ्री में उपलब्ध कुछ बेहतरीन फोटो एडिटिंग एप्स:-


1. गूगल स्नेपसीड: फोटो एडिटिंग के लिए, एडोबी फोटोशोप के बाद यही एप्लीकेशन सबसे अच्छी लगती है। चूँकि इसे गूगल ने बनाया है इसलिए फोटो एड्टिंग के इसके अल्गोरिथम कमाल के हैं। इसकी यूआई बहुत क्लीन है, इसलिए अगर आप पहली बार भी इसका उपयोग कर रहे होंगे तो इसे चलाना आसानी से सीख लेंगे। यह गूगल प्ले पर एडिटर्स’ चॉइस है और इसे 4.5 रेटिंग्स मिली हैं।
डाउनलोड लिंक: Snapseed - Apps on Google Play

2. पिक्सआर्ट: एक और कमाल की फोटो एडिंग एप्लीकेशन। कोई ही होगा, जो इस एप के बारे में न जानता होगा। इसे पहले से तैयार इफेक्ट्स, इसे शानदार बनाते हैं। यह भी गूगल प्ले पर एडिटर्स’ चॉइस है और इसे 4.5 रेटिंग्स मिली हैं।
डाउनलोड लिंक: PicsArt Photo Editor: Pic, Video & Collage Maker - Apps on Google Play

3. एडोबी लाइटरूम: एडिटिंग सॉफ्टवेर्स के दिग्गजों की तरफ से यह एप है। इसे चलाने के लिए आपको थोड़े अनुभव की जरुरत पड़ेगी, पर इसे फीचर्स बेहतरीन है। यह भी गूगल प्ले पर एडिटर्स’ चॉइस है और इसे 4.3 रेटिंग्स मिली हैं।
डाउनलोड लिंक: Adobe Lightroom - Photo Editor - Apps on Google Play

4. फेसएप: इसकी सुरक्षा नीति को लेकर, यह विवादों में है पर इसके आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस आधारित फीचर्स इसे एक अलग श्रेणी में खड़ा करते हैं। इमेज-एडिटिंग फीचर्स के लिए आप इसे उपयोग में ला सकते हैं इसे गूगल प्ले पर 4.5 रेटिंग्स मिली हैं।
डाउनलोड लिंक: FaceApp - Apps on Google Play

 

Harsh Shukla

Harsh Shukla

Founder of W3Blogs.com